आवाज़ ए हिमाचल
लंदन। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद रविवार को कहा कि टीम को खिताबी मुकाबले की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल सका है। उन्होंने भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे का उदाहरण देते हुए समझाया कि करीब एक महीने का समय मिलने पर ऐसे बड़े मुकाबलों के लिए खिलाडिय़ों को तैयार करने में मदद मिलती। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद टेस्ट फॉर्मेट खेलने उतरे थे, जिसके कारण वॉर्म-अप मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला।
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इस तरह के फाइनल के लिए आपको तैयार होने के लिए ज्यादा समय चाहिए होता है। मैं खुद एक आदर्श परिदृश्य में 20-25 दिनों की तैयारी करना पसंद करता। पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर हमें अपने आपको को तैयार करने के लिए काफी समय मिला था। तेज गेंदबाजों को आराम मिलता है। आदर्श स्थिति में तैयारी के लिए इतना समय मिलना चाहिए।