तेल के खेल में लूट रही केंद्र सरकार: संदीप सांख्यान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

09 फरवरी।अच्छे दिनों का वादा करने वाली भाजपा सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश मे कच्चे तेल के भाव पिछले दो वर्षों में 38 प्रतिशत तक गिर गए हैं लेकिन देश मे तेल के भाव जस के तस बने हुए हैं। उन्होंने प्रश्न खड़े करते हुए कहा है कि यदि देश की तेल कम्पनियों के भाव सरकार ने अंतरास्ट्रीय मूल्यों पर निर्धारित किए है तो देश मे पिछले दो वर्षों से तेल के भाव क्यों नहीं गिर पाए जबकि अंतरास्ट्रीय बाजार में तेल के भाव गिरे है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी की पुकार है। देश की तेल कम्पनियां देश के लोंगो को लूट रही है। यदि तथ्यों की बात की जाए तो पिछले करीब नौ महीनों में देश की तेल कम्पनियों ने करीब 69000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। संदीप सांख्यान ने कहा देश में जब से भाजपा की सरकार केंद्र में बैठी है तब से महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। अच्छे दिनों का प्रलोभन देकर केंद्र की सरकार तेल कम्पनियों पर नियंत्रण रखने में नाकाम रही है और आम आदमी को ठगा गया है। उन्होंने कहा कि देश मे तेल की कीमतों में वृद्धि हर दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर असर डालती है और उपभोक्ता वस्तुओं में मूल्य वृद्धि करती है और महंगाई बढ़ती है लेकिन इस मसले पर केंद्र की भाजपा सरकार चुप क्यों है। उन्होंने इस मसले पर प्रश्न उठाते हुए कहा है कि यह केंद्र सरकार केवल चंद व्यापारी वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रही है जिससे आम आदमी की आर्थिकी बिल्कुल गड़बड़ा गई है। संदीप सांख्यान ने भाजपा के बड़े नेताओं और प्रवक्ताओं से भी पूछा है कि जब अंतरास्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है तो देश मे तेल की कीमतों में क्यों गिरावट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि यह मसला आम आदमी से जुड़ा है और देश का हर नागरिक भी यह जानना चाहता है कि तेल के इस खेल में कौन चांदी लूट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *