तेलुगु सिनेमा में काम कर रही पालमपुर की यानीआ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

पालमपुर। पालमपुर की एक बेटी मुंबई में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा रही है। पालमपुर के करीब छोटे से गांव कंडबाड़ी की रहने वाली यानीआ भारद्वाज ने 2016 में एक थिएटर कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और नीरज काबी और कुलविंदर बख्शीश जैसे थिएटर माहरथियों से ममार्गदर्शन प्राप्त किया। यानीआ भारद्वाज मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु भाषा के सिनेमा में काम कर रही हैं और उन्होंने डयूचेस (जर्मन) थिएटर तकनीकों में प्रशिक्षण लिया है। यानीआ ने 2019 में निर्माता और लेखक जोया अख्तर द्वारा बनाई गई एमी नामांकित वेब-श्रृंखला ‘मेड इन हेवन (2019) के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। इसमें उन्होंने एक पंजाबी लडक़ी सुखमनी सिडाना की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे काफी सराहा गया।

यानीआ की दूसरी फिल्म ‘छोरी’ 2021 में आई जोकि एक हिंदी भाषा की हॉरर फिल्म है। इस किरदार के लिए उन्हें मीता वशिष्ठ जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नोमीनेट किया गया। यानीआ ने ‘इंद्राणी‘ नाम की एक तेलुगु फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। जिसमें वह एक सुपर गर्ल के रुप में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *