‘तू कहना मैं नशे में था, बच जाएगा’ नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले सलमान चिश्ती को सलाह देती दिखी पुलिस 

Spread the love

सवालों के घेरे में अजमेर पुलिस

आवाज़ ए हिमाचल 

जयपुर, 7 जुलाई। भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किए गए अजमेर दरगाह के खादिम का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खादिम सलमान चिश्ती पुलिस की हिरासत में नजर आ रहा है। साथ ही पुलिस उसे समझाती नजर आ रही है कि तुम यही कहना कि मैं नशे में था, ताकि तुम्हारा बचाव हो सके।

नया वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस ने चिश्ती से कहा था, ”तू यही कहना कि मैं नशे में था ताकि तेरा बचाव हो जाए। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया। इसके बाद दरगाह सीओ संदीप सारस्वत को हटा दिया गया है। इस वीडियो में संदीप सारस्वत ही सलमान को समझाते नजर आ रहे थे।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि इस वीडियो में अशोक गहलोत की पुलिस सलमान चिश्ती को नूपुर शर्मा का सिर कलम का वीडियो जारी करने पर यह सिखाती है कि उसने नशे की हालत में बयान दिया था, ताकि उसे (सलमान) बचाया जा सके, क्या कांग्रेस के शासन में हिंदू जीवन मायने रखता है?

भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान पुलिस उदयपुर की घटना को भी टाल सकती थी। बता दें कि सलमान चिश्ती ने वीडियो अपलोड कर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का गला काटकर लाने वाले को अपना घर गिफ्ट मे देने का ऐलान किया था। इस वीडियो के बाद लोग सलमान की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

बता दें कि, सलमान चिशती की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने चिशती के बारे में बात करते हुए बताया कि सलमान पर पहले से 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या की कोशिश से लेकर हत्या के मामले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *