तूफान का आंतक: हरनेरा में मकान पर गिरा पेड़, भारी नुकसान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, शाहपुर। शनिवार रात आए भारी तूफान व बारिश की वजह से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। शाहपुर की ग्राम पंचायत हरनेरा में विशाल पेड़ गिरने से एक घर ढेह गया है। इससे मकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है लेकिन सुखद यह है कि परिवार के सभी सदस्य ठीक है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात आए भारी तूफान की वजह से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनेरा में प्रशोतम लाल  सुपुत्र संत राम के घर पर अचानक विशाल पेड़ गिर गया, जिस वजह से उनके कच्चे मकान की उपरी मंजिल पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, निचली मंजिल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। यह परिवार गरीब है तथा प्रशोतम लाल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पोषण करते है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मदद कि गुहार लगाई है।प्रशोतम लाल ने कहा कि वे दिहाड़ी लगाते है तथा बड़ी मुश्किल से यह मकान बनाया था,अब यह ढेह गया है, जिसकी मरम्मत करवाने में वे असमर्थ है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रशोतम लाल को भारी नुकसान हुआ है तथा जल्द ही इस नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बारे खबर मिली उन्होंने एसडीएम को स्थिति का जायजा लेने व पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है तथा एसडीएम को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है। सोमवार को बैठक कर नुकसान की समीक्षा की जाएगी तथा पीड़ितो को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने पर कार्य किया जाएगा।

एसडीएम करतार चंद ने कहा कि हरनेरा में तहसीलदार को मौके पर भेजा जा रहा है। आंकलन के बाद परिवार को मौके पर ही फौरी राहत प्रदान करने के साथ रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *