आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेन्द्रू,चंबा
10 मार्च।चुराह उप मंडल के तहत तीसा कॉलोनी मोड़ के समीप आज सुबह हुए बस हादसे पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव के कार्य को शुरू किया। इस बस हादसे में 9 व्यक्तियों की असामायिक मृत्यु हुई है जबकि 9 लोग घायल हुए। जिन्हें तीसा सिविल अस्पताल से पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रैफर कर दिया और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे शिमला से तीसा के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में हर सम्भव मदद दी जा सके और उपचाराधीन घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बौंदेड़ी से चंबा जा रही इस निजी बस के हादसे का शिकार होने के कारणों की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।