आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई । हिमाचल प्रदेश अगस्त तक कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में है । इसमें बच्चों को ज्यादा खतरा होने की आशंका जताई जा रही है। जिला व ब्लाक स्तर के अस्पताल बच्चों के लिए आइसीयू व आक्सीजन से लैस हो जाएंगे। शिशु रोग वार्ड में सौ-सौ बिस्तर की व्यवस्था होगी और मां भी देखभाल के लिए रह सकेंगी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लिया जा रहा है। तीसरी लहर से निपटने के लिए हर तरह की व्यवस्था और निगरानी को चिकित्सा शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। प्रदेश के 28 अस्पतालों को जिन्हें कोविड अस्पताल बनाया गया था उन्हें और भी मजबूत बनाया जा रहा है।
इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल व कमला नेहरु अस्पताल शिमला में बच्चों के दाखिल होने की स्थिति में मां भी उनके साथ रह सकेंगी। ऐसी ही व्यवस्था जिलों के अस्पतालों में भी की जा रही है।