तीन दिन तक बंद रहेगा कालेश्वर महादेव मंदिर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

गरली। विश्व विखायात सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल शिव तपोभूमि कालेश्वर महादेव मंदिर आगामी तीन दिनों के लिए बंद रहेगा यानि बुधवार तक उपरोक्त मंदिर के कपाट बंद रहेंगे, जिसके लिए एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए है। एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा कि कालेश्वर महादेव स्थित ब्यास नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ज्यादा बढऩे पर उपरोक्त मंदिर को बंद करने के दिशा-निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि अगर बारिस का मौसम ऐसे ही बना रहा तो उपरोक्त मंदिर को इसके बाद स्थिति बेहतर होने तक आगे भी बंद किया जा सकता है। इस दौरान एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने तमाम लोगों व श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है ।

बता दें कि सावन महीने में कालेश्वर महादेव मंदिर का अपना अलग महत्व माना जाता है। लिहाजा सावन महीने में यहां हर रोज हिमाचल के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों के हजारों श्रद्धालु लंबी-लंबी कतरे लगाकर प्रवित्र शिवलिंग के दर्शन करते हैं। सोमवार को यहां मंदिर में इतनी तादाद में श्रद्धालू पहुंचते है कि रहां तिल धरने को जगह तक नहीं मिलती है, लेकिन इस बार मूसलाधार बारिस ने तमाम श्रद्धालुओं की आस्था पर भारी पड़ऩे लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *