नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी के लिए अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर चुना है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अगरकर के आते ही चीफ सिलेक्टर की सैलरी तीन गुना बढ़ गई है। इससे पहले चीफ सिलेक्टर को एक करोड़ रुपए सालाना मिलते थे, लेकिन अब चीफ सिलेक्टर तीन करोड़ रुपऐ सालाना कमाएंगे। दरअसल माना जा रहा था कि कम सैलरी के चलते दिग्गज खिलाड़ी इस पोस्ट के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं और ऐसे में बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर की सैलरी बढ़ाने का फैसला लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सिलेक्टर को 3 करोड़ रुपए, जबकि बाकी सदस्यों की सैलरी में इजाफा हुआ है या नहीं, इसको लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं आई है। अजीत अगारकर फिलहाल छुट्टियों पर हैं और अगले सप्ताह कार्यभार संभालेंगे।