तीन और एग्जाम में होगी एफआईआर, विजिलेंस जांच में पेपर लीक के मिले कई अहम सबूत

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

शिमला। जेओए आईटी पेपर लीक मामले में विजिलेंस जेई सिविल समेत तीन पोस्ट कोड में एफआईआर दर्ज करेगी। विजिलेंस ने इन परीक्षाओं में एफआईआर दर्ज करने को सरकार से अनुमति मांगी है। परमिशन मिलते ही विजिलेंस इन पोस्ट कोड की परीक्षाओं में एफआईआर दर्ज करेगी। विजिलेंस की जांच में जेई सिविल की परीक्षा मामले में पेपर लीक के कई अहम सुराग मिले हैं।

जेई सिविल के पेपर लीक मामले में तीन अधिक लोगों के खिलाफ विजिलेंस एफआईआर दर्ज करेगी। जेआए आईटी पेपर लीक मामले में आयोग की विभिन्न परीक्षाओं की जांच विजिलेंस की एसआईटी कर रही है। एसआईटी परीक्षाओं के रिकार्ड के अलावा आरोपियों के बैंक खाते भी खंगाल रही है।

विजिलेंस की जांच में अभी तक आरोपियों के खाते कई अभ्यर्थियों के लेन-देन का खुलास हुआ है। पेपर लीक मामले में अब तक विजिलेंस ने पांच एफआईआर दर्ज की हैं। विजिलेंस जल्द ही तीन और एफआईआर दर्ज करेगी। गौर हो कि पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने आठ आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर कर दी है। अब विजिलेंस और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है।

विजिलेंस की ओर कई ओएमआर शीट भी जांच के लिए एफएसएल में भेजी गई थी, जिसमें कुछ ओएमआर शीट में भी गड़बड़ी मिली है। एफएसएल की रिपोर्ट में एक ही पेन से दो अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भरने का खुलासा हुआ है।,जिसमें आयोग के चपरासियों द्वारा अभ्यर्थियों की ओमएमआर शीट भरने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विजिलेंस की जांच में मिले अन्य साक्ष्य के आधार पर जेओए आईटी 817 में विजिलेंस एक और एफआईआर दर्ज करेगी। विजिलेंस अब पता लगा रही है कि आरोपी महिला और एजेंट के तार कहां-कहां जुड़े हैं।

विजिलेंस पता लगा रही है कि आयोग द्वारा आयोजित की गई कौन कौन सी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। सीक्रेसी ब्रांच में तैनात महिला से विजिलेंस पता लगा रही है कि इससे पहले कौन-कौन सी परीक्षाओं के पेपर लीक किए हैं। उधर, एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि पेपर लीक मामले की जांच जारी है। एसआईटी की जांच में कई अहम साक्षय मिले हैं। विजिलेंस जल्द ही पेपर लीक मामले तीन और एफआईआर दर्ज करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *