आवाज ए हिमाचल
विक्रम चंबीयाल, धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा बोधगया से अयोध्या जाएंगे। हालांकि पहले दलाईलामा का 14 जनवरी को वापिस मैक्लोडगंज लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन अब दलाईलामा बोधगया से अयोध्या जाएंगे, जहां पर 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को निमंत्रण भेजा गया है। ऐसे में दलाईलामा के इस माह के अंत तक मैक्लोडगंज लौटने की संभावना है।
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में दलाईलामा के निवास करने के चलते देश-विदेश के पर्यटक व बौद्ध अनुयायी दलाईलामा के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। इन दिनों दलाईलामा के हिमाचल से बाहर होने के चलते पर्यटकों की आमद में भी कमी आई है। दलाईलामा के चलते मैक्लोडगंज में विदेशी डेलीगेटस का भी आना-जाना लगा रहता है और विदेशों सहित देश के विभिन राज्यों में रह रहे निर्वासित तिब्बती और बौद्ध अनुयायी दलाईलामा की शिक्षाओं के श्रवण के लिए भी यहां पहुंचते हैं। अब पर्यटन नगरी के होटल कारोबारियों को भी दलाईलामा की वापसी का इंतजार है, क्योंकि पर्यटन कारोबार मंद चल रहा है। यह अलग बात है कि वीकंड पर कुछ वृद्धि होती है, लेकिन पहाड़ियों पर बर्फबारी न होने के चलते इस बार जनवरी में भी कारोबार ठंडा रहने की संभावना जताई जा रही है।