आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। जिला के आनी में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां आठ बहुमंजिला इमारतें महज 25 सेकंड में मिट्टी का ढेर बन गई। यह बड़ा हादसा भूस्खलन के चलते हुए है। इन भवनों स्टेट बैंक और कांगड़ा बैंक की शाखाएं भी चल रही थीें। हादसे में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन करोड़ों की संपत्ति जमींदोज हो गई है।
बता दें कि एक हफ्ता पहले न्यू बस स्टैंड के साथ बने करीब चार भवन और उसके पीछे चार रिहायशी मकानों में दरारें आ गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इन भवनों को असुरक्षित घोषित कर दिया था। दो भवनों में दो बैंक शाखाएं एसबीआई और कांगड़ा बैंक की चल रहीं थी, जबकि करीब 30 दुकानें भी थी। प्रशासन की पूरी टीम मौके पर तैनात रही। चूंकि प्रशासन ने सभी भवन खाली करवा दिए थे, जिसके चलते सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं। हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे पेश आया है।