तरखानगढ़ से झिकला छत्तरेटा सड़क की मरम्मत न हुई तो सरकार का विरोध करेंगे ग्रामीण

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

02 मई।कांगड़ा की ग्राम पंचायत सलोल के तहत तरखानगढ़ से झिकला छत्तरेटा के लिए बनी सड़क सबंधित विभाग की अनदेखी के चलते लोगों के लिए आफत बन गई है।सड़क की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि अब यहां दो पहिया वाहन स्किट हो रहे है,जिस कारण कई लोग घायल भी हुए है।लोग कई बार सड़क की मरम्मत को लेकर सबंधित विभाग के समक्ष गुहार लगा चुके है।

इसके अलावा हिमाचल सरकार द्वारा जारी 1100 नम्बर पर भी शिकायत दे चुके है,लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।ग्रामीणों राजमेश शर्मा,दिनेश शर्मा,नीरज शर्मा,सुदेश शर्मा,अनमोल पठानिया,जीवन कुमार,मेहर सिंह,मीरा शर्मा,रमना देवी,योगेश ठाकुर,रीतू देवी,रंजू देवी,माधो राम व ज्ञान सिंह पठानिया ने बताया कि सड़क का निर्माण 2013 में हुआ था तथा उसके बाद इसकी कोई भी मरम्मत नहीं कि गई।लोगों की माने तो उन्होंने लंज स्थित लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को भी इस समस्या बारे अवगत करवाया,उन्होंने अश्वाशन दिया था कि अप्रैल में काम लगा देंगे,लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर आए,लेकिन वे भी डरा धमका कर चले गए कि लोग शिकायत ज्यादा करते है।

उन्होंने कहा कि एक अन्य रास्ता बरोठू से तत्वाणी के लिए बना था,उसको भी 10 साल हो गए है,लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ।उन्होंने विभाग व सरकार से सड़क की तुरंत मरम्मत करवाने की मांग की है,साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर रास्ते का निर्माण तुरंत शुरू नहीं हुआ तो वे इसका विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *