आवाज़ ए हिमाचल
ढाका। पीठ की चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद तमीम इकबाल ने बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान के पद से हटने का फैसला किया है। तमीम ने हाल ही में एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, हालांकि प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उन्होने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।
तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप से बाहर होने के बाद मैं एक दिवसीय टीम में बतौर कप्तान नहीं खेलूंगा। बांग्लादेश बोर्ड को उम्मीद है कि 34 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे से पहले पीठ के दर्द से उबर जायेंगे। तमीम ने कहा कि मैं कप्तान के पद को छोड़ कर एक खिलाड़ी के रूप में ध्यान केंद्रित करना पसंद करूंगा और जब भी मौका आएगा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।