आवाज़ ए हिमाचल
19 नवंबर। आज देश में गुरु नानक जयंती और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई जा रही है। इसी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए बीते डेढ़ साल से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अभी एमएसपी पर टकराव होने की आशंका है, जिसके संकेत राकेश टिकैत ने दे दिए हैं।
किसान नेता और आंदोलन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा। संसद में कानून वापस होने के बाद ही इस पर फैंसला लिया जाएगा। टिकैत ने कहा कि सरकार एमएसपी के मुद्दे पर भी बात करे । इसके साथ ही किसानों से अन्य मुद्दों पर भी बात करने की जरूरत है। वहीं, कुछ किसान संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।