आवाज ए हिमाचल
24 अगस्त।तकनीकी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिंतपूर्णी स्थित नैहरियां में औचक निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण के दौरान विभाग के अतिरिक्त निदेशक राज कृष्ण ठाकुर और उपनिदेशक संजय गुप्ता ने संस्थान में चल रही गतिविधियों को जांचा।उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस संस्थान में फिटर , एसओटी ( एंब्रॉयडरी ) और ड्रेस मेकिंग व्यवसाय चले हुए हैं । निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी एसओटी ( एंब्रॉयडरी ) व्यवसाय में ‘ टैन निडिल मल्टीपल पर्पज़ कंप्यूटराइज्ड एंब्रायडरी मशीन ‘ से कपड़े पर किए जा रहे कढ़ाई कार्य से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए ।
उन्होंने कहा कि कंप्यूटराइज्ड मशीन पर कढ़ाई कार्य सीखने से भविष्य में बाजार में इस व्यवसाय की डिमांड बढ़ेगी,साथ ही उन्होंने संस्थान के नए निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति पर संतोष जताया और संस्थान में हो रहे विभिन्न कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि संस्थान के उत्थान के लिए विभाग हमेशा संस्थान की हर संभव सहायता करेगा ।इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य ईं० नीरज कुमारी , समूह अनुदेशक जसवंत सिंह और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।