आवाज ए हिमाचल
14 सितम्बर । तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिंतपूर्णी स्थित नैहरियां में निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने संस्थान में चल रही विभिन्न गतिविधियों को जांचा । उन्होंने सबसे पहले संस्थान के नए निर्माणाधीन भवन का दौरा किया और इस भवन से संबंधित तमाम जानकारियां प्राप्त कीं । इस दौरान उन्होंने संस्थान की प्रधानाचार्या को नए भवन की प्रगति की सख्ती से निगरानी करने को कहा , ताकि संस्थान का और विकास हो सके और विभाग शीघ्र नए व्यवसाय शुरू करने की योजना बना सके ।
निदेशक एसओटी ( एंब्रॉयडरी ) व्यवसाय में ‘ टैन निडिल मल्टीपल पर्पज़ कंप्यूटराइज्ड एंब्रायडरी मशीन ‘ से कपड़े पर किए जा रहे कढ़ाई कार्य से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए । उन्होंने एसओटी के साथ-साथ ड्रैस मेकिंग और फिटर व्यवसायों के प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए विभिन्न प्रयोगात्मक कार्यों की सराहना की । इस मौके पर संस्थान की प्रधानाचार्य ईं० नीरज कुमारी , समूह अनुदेशक जसवंत सिंह और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।