आवाज ए हिमाचल
16 जून। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (विवि)ने कोरोना महामारी में अनाथ हुए विद्यार्थियों की फीस माफ करने का फैसला लिया है। यह निर्णय तकनीकी विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर दड़ूही और ऑफ कैंपस नगरोटा बगवां में लागू होगा। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रो. कुलभूषण चंदेल ने कहा कि कुलपति के निर्देशों के बाद उपरोक्त फैसला लिया गया है। इस महामारी के दौर में जो विद्यार्थी अनाथ हुए, उनसे तकनीकी विवि कोई फीस नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था तकनीकी विवि के स्थायी परिसर और ऑफ कैंपस नगरोटा बगवां के लिए रहेगी।