आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के विधि विभाग द्वारा तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 विषय पर सेमिनार तथा ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हि.प्र. विवि क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला निदेशक डॉ. डीपी वर्मा ने बताया कि एनएडीए यंग इंडिया फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष सुनील वात्स्यायन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विधि विभाग के छात्रों को तंबाकू उत्पादों के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में बताया। उन्होंने इससे संबंधित जानकारी को विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया।
एनएडीए के परियोजना निदेशक और प्रदेश समन्वयक मंगल सिंह ने भी इस मौके अपने विचार रखे। इस दौरान विधि विभाग के फैकल्टी सदस्य डॉ. भावना शर्मा, डॉ. दिव्या गुप्ता, डॉ. नमीता राणा, अंकित राज सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।