आवाज ए हिमाचल
14 जनवरी। हिमाचल पथ परिवहन निगम में चल रही चालकों की भर्ती तिथियों में बदलाव किया गया है। यह बदलाव पंचायत चुनाव के मद्देनजर किया गया है। पंचायत चुनाव को देखते हुए 19 व 21 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट नहीं होंगे। इसके लिए अलग से तिथियां निर्धारित की गई है। परिवहन निगम में अनुबंध आधार पर चालकों के 400 पद भरे जा रहे है। इसके लिए प्रारंभिक चरण के ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया पूरी करने के बाद आखिरी चरण के टेस्ट लिए जा रहे हैं। मौजूदा समय के दौरान भी ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया चल रही है। राज्य में 19 व 21 जनवरी को भी उक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होने निर्धारित हुई थी, मगर उक्त दिन पंचायत के लिए मतदान होना है, जिसको देखते हुए उक्त तिथियों के दौरान मतदान को देखते हुए इन दो दिनों के दौरान ड्राइविंग टेस्ट नहीं होंगे।
एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक दलजीत सिंह ने कहा कि जिन उम्मीदवारों के उक्त तिथियों के दौरान ड्राइविंग टेस्ट निधार्रित थे। उनके लिए अलग तिथियां निर्धारित की गई है। इनके ड्राइविंग टेस्ट क्रमश 27 व 29 जनवरी को होंगे। उहोंने उन सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है, जिनके 19 व 21 जनवरी को ड्राइविंग टेस्ट थे। वे क्रमशः 27 व 29 जनवरी को मंडलीय वर्कशाप तारादेवी में ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। उक्त दिनों के दौरान उम्मीदवारों को सुबह 9ः00 बजे फाइनल ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहुंचना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार भर्ती के लिए अधिक जानकारी जुटना चाहता है, तो वह मंडलीय कार्यालय शिमला में 0177-2812328 पर संपर्क कर सकते है और ड्राइविंग टेस्ट संबंधित जानकारी जुटा सकते है।