ड्राइंग मास्टर भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े काे लेकर एफआईआर दर्ज

Spread the love

आवाज़ ए शाहपुृर

हमीरपुर।  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड-980 के 314 पदों की भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद विजिलैंस हमीरपुर ने 2 अभ्यर्थियों के खिलाफ विजिलैंस थाना हमीरपुर में एफआईआर दर्ज करवा दी है। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि इन अभ्यर्थियों पर क्या आरोप तय हुए हैं। बता दें कि 24 मई, 2022 को ड्राइंग मास्टरों के पदों के लिए रिक्तियां अधिसूचित की गई थीं तथा छंटनी परीक्षा के बाद दस्तावेजों का सत्यापन 16 से 22 दिसम्बर के बीच किया गया था लेकिन अभी परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है।

गौर रहे कि विजिलैंस विभाग द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टैंट आईटी परीक्षा के पेपर लीक होने का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद विजिलैंस ने पेपर लीक मामला सामने आने के बाद वर्ष 2017 के बाद हुई भर्ती परीक्षाएं विजीलैंस व प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी के निशाने पर आ गई थीं तथा गहनता से छानबीन चली हुई है। एसआईटी लगभग 18 भर्ती परीक्षाओं की जांच कर रही है। एएसपी विजिलैंस हमीरपुर रेणु शर्मा का कहना है कि विजिलैंस ने मामला दर्ज करवा दिया है तथा छानबीन चली हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *