आवाज़ ए हिमाचल
08 अक्तूबर। पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के पुलिस थानों में ड्रग ट्रैफिक आपरेटर्ज के लिए नया रजिस्टर नंबर 29 शुरू किया गया है। नया रजिस्टर नंबर 29 प्रदेश के पुलिस थानों में पहली नवंबर, 2021 से शुरू किया जाएगा। प्रदेश के पुलिस थानों में शुरू किए जा रहे इस रजिस्टर में ड्रग्स और साइकोट्रोपिकस से बारे में अपराधिक मामलों में शामिल लोगों का विवरण होगा। प्रदेश में चिट्टा और सिंथेटिक दवाओं के यातायात के साथ-साथ पोस्त और भांग की अवैध खेती व यातायात से संबधित समस्याएं हैं।
इसलिए पुलिस विभाग ने ड्रग्स के तस्कारों की अधिक बारीकी और व्यापक निगरानी की आवश्यकता महसूस की है। पुलिस थानों में शुरू किया जा रहा यह नया रजिस्टर नंबर 29 पुलिस अधिकारियों को नशीले पदार्थों की तस्कारी की निगरानी और अधिक प्रभावी ढंग से करने में मदद करेगा। नशीली दवाओं से संबंधित मामलों की घटनाओं को कम करने में भी मदद करेगा।