आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी शाहपुर। इंजीनियर श्रेय अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ. राजीव बिंदल के साथ सुंदरनगर में मुलाकात की। इस मुलाकात में श्रेय अवस्थी ने डॉक्टर बिंदल के साथ प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और बेरोजगारों के साथ हो रहे अन्याय पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान श्रेय अवस्थी ने बताया कि इस मसले पर शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा और आग्रह किया जाएगा कि 2 साल से लम्बित चल रहे पदों को समाप्त न करके नए पदों का सृजन किया जाए और इन पदों पर शीघ्र भरती की प्रक्रिया शुरू की जाए।
इंजीनियर अवस्थी ने बताया कि यह मुलाकात कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं है यह एक सामाजिक मुद्दा है जिस पर हमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है, क्योंकि प्रदेश में पढ़ा लिखा युवा रोजगार न होने के कारण विक्षिप्त होता जा रहा है और ऐसे में युवाओं के कदम गलत राह पर भी चल सकते हैं।
श्रेय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश बेरोजगार युवा मंच ने उनसे संपर्क किया था कि उनके मसलों को प्रदेश स्तर पर उठाया जाए और वह यही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही बेरोजगारों के हित में उचित कदम उठाएगी।