डॉ. राजबहादुर के साथ पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर की ओर से दुर्व्यवहार निंदनीय: राजीव उपमन्यु

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। देश के टॉप स्पाइन सर्जन डॉ. राज बहादुर के साथ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की हिमाचल प्रदेश में कटु आलोचना होने लगी है। हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर राज बहादुर की प्रतिभा का देश-विदेश के चिकित्सा जगत में एक अलग सम्मान है तथा लोग उनकी चिकित्सा का लोहा मानते हैं।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री पंडित शिवकुमार उपमन्यु के सुपुत्र राजीव उपमन्यु ने डा. राजबहादुर के साथ हुए दुर्व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि देश के कई सम्मानों से नवाजे गए डॉक्टर बहादुर के साथ दुर्व्यवहार न केवल शर्मनाक है, बल्कि हिमाचल की जनता के स्वाभिमान पर चोट भी है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए तथा चिकित्सा जगत के साथ हिमाचल की जनता से माफी मांगी चाहिए।

बता दें डॉक्टर राजबहादुर ने स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है तथा वह अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य भी कर चुके हैं। उपमन्यु ने कहा कि हिमाचल के स्वाभिमानी लोगों का अपमान कर आम आदमी पार्टी ने अच्छा नहीं किया है तथा इसे हिमाचल की जनता कदापि सहन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि इस हिमाचली सपूत ने अपने साथ दुर्व्यवहार होने के बाद जिस तरह वाईस चांसलर के पद से इस्तीफा दिया है वह आम आदमी पार्टी की सरकार के चेहरे को उजागर करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *