डॉ. नरेंद्र सांख्यान के निधन पर रामलाल ठाकुर बोले- बिलासपुर ने एक महान चिकित्सक व समाजसेवी खोया 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर ने एक महान चिकित्सक तो खोया ही है लेकिन एक बहुत बड़ा सामाजिक कार्यकर्ता भी खोया है। यह बात उन्होंने डॉ. नरेंद्र सांख्यान के निधन पर कही है।

राम लाल ठाकुर ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा डॉ. नरेंद्र सांख्यान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मंत्री स्व दौलत सांख्यान के सपुत्र थे। सर्प दंश, तपेदिक और लैप्रेसी जैसे असाध्य रोगों से स्व. डॉ सांख्यान ने सैकड़ों लोंगो की जान बचाई है। पिछले कई वर्षों से इन्होंने जिला का डायलेसिस सेंटर के संयोजक के रूप में जनसेवा की है। जिला में जिला तपेदिक अफसर, जिला लेप्रोसी अफसर और जिला अस्पताल बिलासपुर, डॉ राजेंद्र प्रसाद अस्पताल टांडा व अन्य कई अस्पतालों में इन्होंने अपनी सेवाएं दी है।

उन्होंने कहा कि डॉ. सांख्यान अवल दर्जे के चिकित्सक तो थे ही लेकिन सामाजिक तौर पर उनकी बड़ी भूमिका मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक की भी रही है। मरीजों को दवाइयों का उपयोग कम अपने स्नेह, व्यवहार और कार्यप्रणाली से ज्यादा ठीक करते थे। राजनैतिक पृष्टभूमि से होने के कारण डॉ. सांख्यान गांधीवादी विचार और सोच रखने वाले बुद्धिजीवी व्यक्ति थे।

 

डॉ. सांख्यान अपने पीछे अपना भरा-पूरा परिवार, अर्धांगिनी जो कि राजकीय महाविद्यालय से सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य और बेटा और बेटी दोनों चिकित्सक हैं, छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि डॉ नरेंद्र सांख्यान ने हमेशा मानविय मूल्यों को अहमियत दी और जनसेवा ही अपना जीवन समर्पित कर दिया।

डॉ नरेंद्र सांख्यान के आकस्मिक निधन पर पूर्व विधायक डॉ बाबू राम गौतम, तिलक राज शर्मा, प्रदीप चंदेल, डॉ विजय कपिल, सुदर्शन शर्मा, सुरेश आचार्य, प्रदेश पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के राज अध्यक्ष सुकुमार सिह चंदेल, रत्न लाल सांख्यान, अधिवक्ता रोशन लाल चौहान, भगत सिंह वर्मा, खुशी राम गर्ग, सुदेश बंटी, मस्त राम वर्मा, सरपास ठाकुर, विवेक गुप्ता, संजीव गुप्ता, हेम राज ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर व संदीप सांख्यान ने गहरा दुःख प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *