आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। औद्योगिक नगर परवाणू में पिछले वर्ष डेंगू के कहर ने पूरा धमाल मचाया था। इस वर्ष परवाणू नगर परिषद ने अभी से तैयारियां कर कमर कस ली है। मंगलवार को परवाणू के वार्ड 9 और वार्ड 5 में और बुधवार को सेक्टर 01 और 02 में नप कर्मियों ने फॉगिंग की।
डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर परिषद ने परवाणू के हर वार्ड व साथ लगती टकसाल पंचायत के कुछ क्षेत्रों में फॉगिंग करवाए जाने की रूपरेखा बना ली है ताकि इस बार स्थानीय जनता को डेंगू से कोई नुकसान न हो सके।
कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया की फिलहाल नगर परिषद ने परवाणू रेहड़ी मार्केट, हिमुडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पुलिस लाइन से सटी झुग्गियां समेत विभिन्न पब्लिक प्लेस मे फॉगिंग शुरू कर दी है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता को जागरूक रहने व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की भी अपील की है।