आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। डी.ए.वी. सैंटनरी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल राजगढ़ द्वारा अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कुल प्रांगण में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुये विद्यालय के प्रिंसिपल विजय वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना और शिव स्तुति के साथ हुआ।
कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत का ऐसा समां बांधा कि अभिभावक अपने स्थान को छोड़ नहीं पाए। बच्चों ने मनभावन कार्यक्रम करोना योद्वा, देशभक्ति, सामाजिक सरोकार पर्यावरण की रक्षा तथा देश-प्रदेश की संस्कृति से संबंधित दिल लुभाने और मंत्रमुग्ध करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों और अभिभावकों की खूब वाहवाही लूटी।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिनी भारत की तस्वीर देखने को मिली, क्योंकि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ-साथ प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य मदन सिंह वर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की और उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रधानाचार्य के संचालन में स्कूल अवश्य ऊंचाई की बुलंदियों को छुएगा। अंत में प्रधानाचार्य ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सहयोग एवं सफल संचालन के लिए स्कूल के समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।