आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
बिलासपुर में आयोजित एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम ने प्रेस इलेवन को 11 रनों से मात देकर मैच को अपने नाम किया। डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। प्रेस इलेवन की घातक गेंदबाजी के आगे जिला प्रशासन के अधिकांश बल्लेबाज कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए। प्रेस इलेवन की ओर से कप्तान विजय कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। वहीं सलामी बल्लेबाज के रूप में डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक और एसपी बिलासपुर डा. गोकुल चंद्रन कार्तिकेय मैदान में उतरे। दोनो बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। एसपी बिलासपुर ने मैदान के चारों ओर बेहतरीन शाॅट खेले और तीन चैकों और एक सिक्सर के साथ सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि उपायुक्त ने अपनी टीम के लिए 12 रन जोड़े। डीसी बिलासपुर ने दो चैक्के जड़े। इसके अलावा अतुल ने 20, युगवीर ने 13 जबकि शिव और विरेंद्र ने 7-7 रन बनाए। डीसी इलेवन ने प्रेस इलेवन को 112 रनों का लक्ष्य दिया। प्रेस इलेवन की ओर से विजय कुमार ने पांच महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए जबकि विकास, विशाल, प्रवीण और शुभम को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रैस इलेवन की शुरूआत धीमी रही
जिस कारण टीम में रनों की रफ्तार गति नहीं पकड़ सकी और ताश के पतों की तरह टीम ढह गई। प्रेस इलेवन की ओर से विशाल ने सर्वाधिक 23 और विशाल ठाकुर ने 22 जबकि रितिक ने दस रनों का योगदान दिया। इसके अलावा प्रेस इलेवन के बाकि बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक छू न सके। प्रैस इलेवन 101 रनों पर ढेर हो गई।
इसी तरह डीसी इलेवन ने यह मैच 11 रनों से जीत लिया। प्रशासन की टीम को विजय दिलाने के लिए एसपी बिलासपुर ने अहम किरदार निभाया।