आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। वीरवार को फिरोज खान एचपीएस, उप-मण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ़ ने उपमंडल नालागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र की चैक पोस्टों ढेरोवाल बघेरी, पुलिस चौकी जोगो एवं पुलिस चौकी दभोटा का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने प्रभारी पुलिस चौकियों व चैक पोस्टों को संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए। पुलिस चौकी दभोटा के तहत हाल में दर्ज एक मामले में पंजाब के बुंगा साहिब में घटना स्थल का निरीक्षण करके मामले अन्वेष्ण हेतु प्रभारी चौकी दभोटा को उचित दिशा-निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी जोघों के तैहत 5 ट्रैक्टर बिना नम्बर प्लेट व बिना दस्तावेजों के चलते पाए गए, जिन्हें कब्जा पुलिस में लेकर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत कार्यवाही की गई है। उप-मण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ़ फिरोज खान एचपीएस द्वारा बताया गया कि कि उपमंडल नालागढ़ अवैध खनन, अवैध शराब व नशीले पदार्थों ने अवैध कारोबार व अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की गश्त को बढ़ावा दिया जाएगा।