आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
14 दिसंबर।बिलासपुर सदर थाना क्षेत्र के तहत माकडी मारकंड में गत छह दिसंबर को एक युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर पुलिस के सुस्त रवैये से खफा ग्रामीणों से जिला मुख्यालय पर डीएसपी संजय शर्मा को ज्ञापन साैंपा तथा दूसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफतार करने की मांग की,जिस पर डीएसपी ने तुरंत सदर थाने के एसएचओ को हाजिर कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत माकडी व बंदला की बीडीसी सदस्य कमलेश शर्मा ने बताया कि गत छह दिसंबर को एक हरीश नाम के व्यक्ति ने चैतन्य नाम के युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को तो गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मारपीट करने वाले व्यक्ति का साथ देने वाले दूसरे व्यक्ति को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही उसकी गाडी को जब्त किया गया है। यह व्यक्ति आज भी खुले में घुम रहा है। जिससे लोगों में डर पैदा हो गया है। वहीं ग्राम पंचायत उप प्रधान कमल ठाकुर ने भी पुलिस प्रशासन से मारपीट करने वाले व्यक्ति का साथ देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है।इस दौरान ग्रामीण नरेंद्र शर्मा का कहना है कि इस मामले में दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी न करने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल पैदा होते है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि पुलिस ने छह दिन बीत जाने के बाद भी दूसरे व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।उन्होंने पुलिस से दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस अवसर पर पर डीएसपी संजय शर्मा ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।