आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। लुहणू क्रिकेट मैदान में चल रही अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरवार को दोनों वर्गों के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो मंडलाध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
छात्रा वर्ग के सेमीफाइनल में डीएवी बरमाणा ने डीएवी बिलासपुर को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। डीएवी बरमाणा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। जवाब में डीएवी बिलासपुर टीम 72 रन पर ऑल आउट हो गई। बरमाणा टीम की मोनिका ने 27 रन बनाए। वहीं बिलासपुर टीम की मोनिका ने 33 रन का योगदान दिया। सांची ने 12, खुशी ने 8 रन बनाए। छात्र वर्ग में पहला सेमीफाइनल कहलूर पब्लिक स्कूल और डीएवी बरमाणा के बीच खेला गया। डीएवी बरमाणा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाए। वहीं कहलूर पब्लिक स्कूल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 86 पर ऑल आउट हो गई। कहलूर पब्लिक स्कूल टीम के निखिल ने 31, कर्ण ने 26 रन बनाए।
डीएवी बरमाणा टीम के दक्ष ने 43, सृजन ने 10, अनुराग ने 9 रन बनाए। दूसरा सेमीफाइनल डीएवी बिलासपुर और राजकीय माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर की बीच खेला गया। डीएवी बिलासपुर ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। डीएवी बिलासपुर के शुभ्रांशु ने 34, युवराज ने 15, अभय 11, शिवम ने 10 रन बनाए। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विनय ने 35, शिवम ने 24, अमानत ने 14 और शिवांश ने 10 रन बनाए। छात्र वर्ग में फाइनल डीएवी बिलासपुर और डीएवी बरमाणा के बीच खेला जाएगा। छात्रा वर्ग में डीएवी बरमाणा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस अवसर पर बीसीसीआई सदस्य व क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता, संयोजक जितेंद्र ठाकुर, सह संयोजक सतीश ठाकुर, आशीष कपिल, साजिद मोहम्मद, अनिरुद्ध शर्मा, करप्रीत , कर्ण चन्देल, नरेंद्र ठाकुर, शिवाली ठाकुर, आरुषि शर्मा, वैष्णवी शर्मा, भार्गवी, भावना शर्मा, सूर्या ,दीपक सुरेंद चौहान, चमन चौधरी, पंकज ठाकुर,विशाल चंदेल पंकज कुमार,आदि मौजूद रहे।