आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। डीएवी स्कूल बिलासपुर में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा चलाये गए कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत विद्यार्थियों व अध्यापकों से एक मुठी माटी एकत्रित की गई। जिसे प्रधानचार्य व अध्यापकों ने मिट्टी की मटकी मुख्यातिथि को भेंट की। बीसीसीआई सदस्य व जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा चलाये गए वीर शहीदों को हमें याद करना है कि जिनके बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित है। इन वीरों की बदौलत ही हम आज स्वतंत्र भारत मे रह रहे है। उन्होंने कहा कि आप बच्चों को अपने अधयापकों का भी मां सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर स्कुल के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट संघ की तरफ से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया साथ कि विद्यालय के लड़कों व लड़कियों के लिए क्रिकेट मैदान में एक क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि अक्तूबर माह में करवाई जाएगी।
इस अवसर पर खेलों में पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को भी उन्होंने सम्मानित किया। स्कुल के छोटे बच्चों ने देश भगति के गीत भी गए। कार्यक्रम में स्कुल प्रधानाचार्य, स्टाफ, मुख्यातिथि के साथ अनिरुद्ध शर्मा व कर्ण चन्देल उपस्थित रहे।