आवाज ए हिमाचल
08 जुलाई। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सत्र 2021-2023 हेतु कॉमन एंट्रास टेस्ट की प्रवेश परीक्षा का संचालन प्रदेश स्तर पर स्थापित 121 परीक्षा केंद्रों में 18 जुलाई को होगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कुल 20071 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 18 हज़ार 226 अभ्यार्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 1845 अभ्यर्थियों के आवेदन अधूरे होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड वेबसाइट से 14 जुलाई से अपना एप्लिकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर प्राप्त कर सकते हैं।