आवाज ए हिमाचल
11 मई, हमीरपुर: प्रदेश डिपो संचालक समिति ने अपनी मांग को लेकर उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन सौंप कर चेताया है कि यदि उनकी बात को गम्भीरता से नही सुना गया तो उन्हें सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन मे कहा गया है कि कोरोना के चलते राज्य में चार डिपो संचालकों की मृत्यु हो चुकी है परन्तु सरकार ने अभी तक उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से ही राशन देने के आदेश रखे हुए हैं । ज्ञापन में कहा गया है कि 10 अक्टूबर 2020 को हमीरपुर में प्रदेश डिपो संचालक समिति के सम्मेलन में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने डिपो संचालकों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने व उनका बीमा करने की घोषणा की थी परन्तु अभी तक यह अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है। मांग की गई है कि मृतक डिपो संचालकों के आश्रितों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए व बायोमेट्रिक मशीनों के उपयोग को तुरन्त रोकने के आदेश जारी किए जाएं। यह भी मांग उठाई गई है कि डिपो संचालकों का बीमा किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि डिपो संचालको के हित में फैसला नहीं लिया गया तो वह हड़ताल पर जाने को वाध्य होंगें।