आवाज़ ए हिमाचल
10 नवम्बर। प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अगले महीने से डिपुओं में 3 से 5 रुपये रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा। एपीएल उपभोक्ताओं को 3 रुपये, जबकि बीपीएल को 5 रुपये तक रिफाइंड तेल सस्ता मिलेगा। वर्तमान में एपीएल को 137 रुपये प्रति लीटर रिफाइंड तेल मिल रहा है, जो अब 134 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से आयात शुल्क कम होने से तेल के दाम गिरे हैं।
वर्तमान राशनकार्ड उपभोक्ताओं को एक लीटर सरसों और एक लीटर रिफाइंड तेल दिया जाता है। खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल का टेंडर कर दिया है, जबकि इसी महीने सरसों तेल के टेंडर के लिए आवेदन मांगे जाने हैं। सरकार की ओर से प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर राशन दिया जाता है। इसमें तीन दालें, दो लीटर तेल, 500 ग्राम प्रति-व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक दिया जा रहा है।
इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी पर आटा और चावल मुहैया कराया जा रहा है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि दालों के दामों में अभी और कमी आएगी। सरकार ने दालों में सब्सिडी बढ़ा दी है। बाजार मूल्य की अपेक्षा डिपो में दालें काफी सस्ती दी जा रही हैं।