आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हमीरपुर व ऊना जिला के सस्ते राशन के डिपुओं में ग्रॉसरी व कॉस्मेटिक का सामान धड़ाधड़ बिक रहा है। यही कारण है कि स्टेट सिविल सप्लाइज कारपोरेशन कार्यालय हमीरपुर प्रदेश भर में ग्रॉसरी व कॉस्मेटिक का सामान डिपुओं में बेचने में अव्वल रहा है। सिविल सप्लाई हमीरपुर ने बीते वर्ष डिपुओं में ग्रॉसरी व कॉस्मेटिक सामान बेचने का 60 लाख रुपए का लक्ष्य रखा था, जिसे 94 फीसदी अचीब करने में सिविल सप्लाई हमीरपुर कामयाब रहा है। हालांकि प्रदेश के छह सिविल सप्लाई कार्यालय 50 फीसदी टारगेट भी पूरा नहीं कर पाए हैं। सिविल सप्लाई हमीरपुर ने बीते अप्रैल माह में 102 फीसदी टारगेट अचीब करने में कामयाबी हासिल की है। इसके लिए सीविल सप्लाई हमीरपुर के एरिया मैनेजर संजीव वर्मा को पुरुस्कार देकर भी नवाजा गया है।