आवाज ए हिमाचल
7 जनवरी। ऊना में डाक विभाग द्वारा डिजिटल ट्रांजैक्शन का जागरूकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षक डाक विभाग ऊना रामतीर्थ रार्मा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों को संदेश दिया गया कि वे अपने किसी भी बैंक अकाउंट के पैसों की अदायगी डाक विभाग के द्वारा घर-द्वार पर ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ऊना जिला में 1300 लोगों ने 28 लाख रूपए की अदायगी घर-द्वार पर प्राप्त की।
अधीक्षक डाक मंडल ऊना द्वारा घोषणा की गई थी, इस अभियान के तहत जो भी कर्मचारी कम से कम 50 लोगों के घर-द्वार पर जाकर एक लाख रूपये से अधिक की राशि वितरित करेंगे। उनको गोल्डन अचीवर माना जाएगा। रामतीर्थ शर्मा ने विपन, नितीश धीमान, मनोहर लाल, मेरावाथ स्वामी, आकृति, ज्योति व करनैल राणा को सम्मानित किया, जिन्होंने 9 लाख 50 हज़ार रूपए से अधिक की राशि लगभग 430 लोगों के घर-द्वार पर वितरित की।