आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर
16 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का “अमृत महोत्सव” के उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया । कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय एवं एनएसएस प्रभारी केशव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की प्राचार्य आरती वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को जाति पंथ धर्म और क्षेत्र की बातों से ऊपर उठ कर राष्ट्र हित में सोचने की आवश्यकता है जिससे हमारा भारत देश दुनिया में सर्वश्रेष्ठ देश बन सके । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य चारु शर्मा ने महावीर प्रशाद मधुय की देशभक्ति की कविता पढ़ी ।

उन्होंने राष्ट्र ध्वज व राष्ट्र गान के महत्व को विस्तार से समझाया तथा स्वतंत्रता सेनानियों देश भगतो ओर गुमनाम नायकों को उचित सम्मान व श्रद्धा के साथ याद किया । इस अवसर पर राजनीति विभाग के डा विश्वजीत सिंह ने स्वतंत्रता के इतिहास से अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । इस दौरान महाविद्यालय की छात्रा भावना संचिता, संजीता और वेष्णवी ने भाषण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया । अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अनेक गतिविधियां भी करवाई गई।
