आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल आलमपुर की ग्राम पंचायत बदाहू के गांव पपलाह कोटलू में द हंस फाऊंडेशन भवारना की टीम ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। यह टीम हर महीने दो बार 4 और 16 तारीख को यहां आती है और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती है। आज डाॅ. अंकिता शर्मा ने गठिया रोग के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गठिया रोग जोड़ों के दर्द को क्यों पकड़ता है, क्योंकि इनमें जब गैप पड़ जाता है और जोड़ों की ग्रीस खत्म हो जाती है तब ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि वजन ज्यादा होने से, बुढ़ापा होने से और चोट लगने से भी गठिया रोग हो जाता है। उन्होंने कहा कि हर बीमारी का ईलाज दवाई नहीं होता, इससे बचने के लिए हमें ज्यादा पानी पीना चाहिए, कुछ ना कुछ काम करते रहना चाहिए। व्यायाम भी करना चाहिए। महिलाओं में 40 वर्ष की उम्र के बाद कैल्शियम और आयरन की कमी हो जाती है, इसकी पूर्ति के लिए दूध, हरी सब्जियां सलाद, जूस, फ्रूट और संतुलित आहार लेना चाहिए।
अंत में लोगों ने द हंस फाऊंडेशन टीम का धन्यवाद किया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अंकिता शर्मा, एसपीओ सुमित कुमार, फार्मासिस्ट आकृति,लैब टेक्नीशियन सोनू कुमार चालक अनिल कुमार, समाजसेवी रतन शर्मा, लच्छू राम आदि उपस्थित रहे।