आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। वीरवार को डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मानपुरा के यूनिट हेड गुरमीत सिंह, रितेश सिंह एचआर, अनूप श्रिवास्तव, दिनेश शर्मा व तिलक शर्मा ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में मोहित चावला पुलिस अधीक्षक बद्दी तथा प्रियंका गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक बद्दी से भेंट की।
इस दौरान डाबर इंडिया से आए उपरोक्त प्रतिनिधियों ने बद्दी पुलिस द्वारा बीबीएन क्षेत्र के औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के दृष्टिगत शुरू की गई विस्तृत सुरक्षा योजना ब्रिस्प की सराहना की तथा इसे एक महत्वाकांक्षी कदम बताकर उन्होंने इसमें अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इसके अतिरिक्त उन्होनें बद्दी पुलिस द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जैसे कॉम्यूनिटी आई, जागृति अभियान आदि के बारे में चर्चा की तथा गत वर्ष इन योजनाओं के लिए बद्दी पुलिस को विभिन्न अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए बधाई दी। इस दौरान उपरोक्त कम्पनी के प्रतिनिधियों ने पुलिस जिला बद्दी के जवानों के लिए “च्यवनप्राश” भी आवंटित किए।