आवाज ए हिमाचल
20 जनवरी।डाडासीबा तहसील के तहत गांव का जमा दो का कक्षा विद्यार्थी हर्षित दो दिन से घर नहीं लौटा है। बुधवार को हर्षित घर से सीनियर सकेंडरी स्कूल डाडासीबा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी माता अनीता रानी ने छानबीन शुरू की। पता चला है कि हर्षित बुधवार को स्कूल में अनुपस्थित था। उसके बाद स्वजनों ने सगे संबंधियों के यहां पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। हर्षित की माता अनीता रानी के मुताबिक उन्हें हाजीपुर पंजाब से फोन आया कि उनके बेटे का मोबाइल फोन हाजीपुर नहर के किनारे मिला है। इसके बाद पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई तथा पुलिस बुधवार रात को ही हाजीपुर रवाना हुई।
वीरवार सुबह तक पुलिस ने नहर के किनारे तथा संबंधित थाना से भी संपर्क किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। नहर के किनारे मिला मोबाइल फोन संबंधित पंचायत के सरपंच को सुपुर्द कर दिया गया था। पुलिस डाडासीबा के इंचार्ज किशोर चंद पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं, लेकिन परिवार वाले अपने 16 वर्षीय बेटे के यकायक लापता होने से परेशान हैं। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने संबंधित पुलिस थाना के साथ डीएसपी तलवाड़ा से पूरे मामले को लेकर बातचीत की है। हिमाचल तथा पंजाब पुलिस लड़के को खोजने के लिए प्रयासरत हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है।