आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। भारतीय डाक विभाग देश भर में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है। इसी कड़ी में डाक मण्डल धर्मशाला द्वारा 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय डाक सप्ताह के क्रम में आज फिलैटिली दिवस के उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर एवं दरगेला में ढाई आखर अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय “विजन फॉर इंडिया 2047” था।
इस प्रतियोगिता के अर्न्तगत शाहपुर विद्यालय के लगभग 300 एवं दरगेला विद्यालय के लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को राज्य स्तर पर क्रमश: 25000, 10000 एवं 5000 रुपए व राष्ट्रीय स्तर पर 50000, 25000 एवं 10000 रूपये डाक विभाग द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता के दौरान डाक विभाग की तरफ से डाक निरीक्षक तेजस्वी महाजन, डाक पर्यवेक्षक श्याम सिंह, शाखा डाकपाल घरोह रजत शर्मा व शाहपुर विद्यालय की तरफ से प्रधानाचार्य अनिल जरयाल, शिक्षकगण विजय लक्ष्मी, मोनिका एवं मनीश मेहरा तथा दरगेला विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य नरेन्द्र, शिक्षकगण नीलम कुमारी, श्वेता उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस प्रतियोगिता के अर्न्तगत 18 साल तक एवं 18 साल से अधिक के प्रतियोगी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर उक्त पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के अर्न्तगत लिखे गए पत्र को माननीय चीफ पोस्टमास्टर जनरल शिमला, हि०प्र० 171009 के पते पर अर्न्तदेशीय पत्र या लिफाफा श्रेणी द्वारा भेजा जा सकता है।