आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी दीप चंद गौतम की अध्यक्षता में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गीत वन्दे मातरम से की गई, जिसके बाद दीप प्रज्वलित कार्य्रकम हुआ, जिसमें दीपचंद गौतम, डाईट फैकल्टी कुलदीप चंद, डा. प्रकाश संख्यान, सोमदत्त कालिया, डा. पुष्पराज, डा. दिनेश, दिग्विजय मल्होत्रा, संतोष चंदेल, राकेश संधू, संतोष धीमान, कुलदीप सिंह तथा राकेश ठाकुर ने सहयोग किया।
इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन समन्वयक राकेश ठाकुर ने भारत माता पर एक पीपीटी के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में वन्दे मातरम, भारत माता और उसके नारे के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य दीप चंद गौतम ने राष्ट्रिय झंडे की गाथा को सभी के साथ सांझा किया और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सभी वीरों के बलिदान को याद किया।