आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
22 अक्तूबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर स्थित जुखाला में गुरूवार को माइंड स्पार्क प्रोग्राम के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा उप- निदेशक राजकुमार ने की । इस कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर जिला के स्वारघाट खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काथला की कुमारी अक्षिता को और घुमारवीं प्रथम,
खंड के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला छंदोह के छात्र कार्तिक को माइंड स्पार्क के अंतर्गत एक एक टैबलेट एवं प्रमाण पत्र माननीय उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक के कर कमलों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम समन्वयक दिग्विजय मल्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि
इन दोनों बच्चों ने गणित ,हिंदी और अंग्रेजी में सबसे ज्यादा गतिविधियां की। माइंड स्पार्क कार्यक्रम प्रॉक्टर एवं गैंबल शिक्षा का भाग है ,यह कार्यक्रम प्रदेश के 7 जिलों में चलाया गया है ,यह बच्चों को उनके स्तर के अनुसार शिक्षा देता है। इस अवसर पर डाइट प्रवक्ता डॉ प्रकाश संख्यान ,माइंड स्पार्क के जिला समन्वयक , इन विद्यालयों से आये हुए अध्यापक एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे ।