आवाज़ ए हिमाचल
विपुल महेंद्रू,चंबा
18 मार्च।विद्युत उपमंडल डल्हौजी के तहत करीब 630 उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के करीब 36 लाख
रुपये के बिलों की अदायगी नहीं की है। जिसके लिए बिजली बोर्ड की ओर से डिफाल्टर उपभोक्ताओं को शीघ्र लंबित बिल राशी जमा करवाने की अंतिम चेतावनी जारी कर दी गई है। बिल की अदायगी न करने पर एक और जहां बिजली कनेक्शन अस्थाई तौर काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, वहीं कनेक्शन बहाली के लिए उपभोक्ताओं को अढाई सौ रूपए का अतिरिक्त सर चार्ज भी देना होगा। बिजली बोर्ड की इस कार्यवाही से डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।बिजली बोर्ड डलहौजी उपमंडल के सहायक अभियंता प्रवेश ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि डलहौजी उपमंडल में उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है, जिसमे 630 कनेक्शन धारकों से करीब 36 लाख रूपए की उगाही करनी है। बिजली बोर्ड की ओर से पूर्व में कई बार डिफाल्टर को बिल राशि जमा करवाने को लेकर नोटिस जारी किए जा चुके हैं,मगर डिफाल्टर उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल राशि जमा कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही,इसके चलते बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। ठाकुर ने कहा कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं को शीघ्र अतिशीघ्र कार्यालय पहुंचकर राशि जमा कराने को कहा है अन्यथा बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।