डलहौजी में होटल मैनेजर की मौत, आरोपी दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार,नौकरी से भी निलंबित

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

01 जनवरी।पर्यटन नगरी डलहौजी के बनीखेत के एक निजी होटल में पुलिस कर्मियों के साथ झगड़े में होटल मैनेजर की मौत हो गई। इसमें एक होटल कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे टांडा रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें नौकरी से भी निलंबित कर दिया है। उधर, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणो ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पांच घंटे तक चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया।पुलिस से जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी पुलिस जवान डलहौजी में नए साल की रात को ड्यूटी देने के बाद रात को ही वापस चंबा जा रहे थे। उसी दौरान बनीखेत के पास एक निजी होटल में चले गए। जहां पर उनकी होटल मैनेजर के साथ किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान होटल मैनेजर और एक अन्य कर्मी रैंप से नीचे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। जब उन्हें डलहौजी अस्पताल पहुंचाया तो वहां पर उपचार के दौरान होटल मैनेजर की मौत हो गई। जबकि अन्य कर्मी प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया।इस घटना में मौजूद तीसरे पुलिस कर्मी को इस हाथापाई से भिन्न माना जा रहा है। इसके चलते उसके खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। लेकिन, पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। मृतक निजी होटल मैनेजर की पहचान राजिंद्र मल्होत्रा निवासी डलहौजी कैंट के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान सचिन निवासी बगढ़ार के रूप में हुई है। इस घटना में आरोपी पुलिस जवान ने अमित कुमार और अनूप कुमार को गिरफ्तार किया है। उधर, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि होटल में लगे सीसीटीवी में भी उनके बीच चल रही बहसबाजी की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं। इसमें गाली देने की आवाजें आ रही हैं।पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि होटल मैनेजर की हत्या मामले में दो पुलिस जवानों को गिरफ्तार किया है। उन्हें नौकरी से भी सस्पेंड किया है। पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *