आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डरोह में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) के सात दिवसीय 19 से 25 नबंवर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कुलदीप कुमार डी एस पी पुलिस ट्रेनिंग कालेज डरोह ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। इस शिविर में 52 स्वयं सेवी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल जमवाल व अलका कायस्था ने स्वयं सेवियों को सात दिवसीय शिविर में किए जाने वाले समस्त क्रिया क्लापों की जानकारी दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश अत्री ने भी स्वयं सेवियों को अनुशासन और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि कुलदीप कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य हमारे नेतृत्व का विकास है। किस प्रकार हम अपने आप को पहचान सकते हैं। हमारा अंतर्द्वंद्व जिसके कारण हम अपने आप को नहीं पहचान पाते हैं और जिंदगी में फेल हो जाते हैं और वे व्यक्ति जो अपने आप को पहचान जाते हैं, वे बहुत आगे निकल जाते हैं। हमें खुद को पहचानना होगा।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश राणा, सदस्य तिलक सूद, डरोह पंचायत के प्रधान पंकज कुमार,विनोद कुमार प्रवक्ता वाणिज्य, अजय सूद डी पी ई, रविन्द्र कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी, मेडम मीनाक्षी, साक्षी, पूनम आदि उपस्थित रहे।