आवाज़ ए हिमाचल
10 अप्रैल।उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह में चार शिक्षा खंडों की 96 पाठशालाओं के अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला चल रही है।इस कार्यशाला का शुभारंभ स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश अत्री ने किया है।इस दौरान डाइट धर्मशाला से को-ऑर्डिनेटर मिलंत्त डोगरा,अभिषेक मिश्रा,शबनम ठाकुर,शिल्पा धीमान,आरपी चारू सिंह, कामिनी शर्मा डोमेन ट्रेनर,राजू यादव,नितिन डोगरा,संजीव व स्कूलों से आए अध्यापकों भी मौजूद रहे।शिविर में शिक्षा खंड भवारना,थुरल, लंबागांव व खुंडियां के वाणिज्य संकाय,गणित,अर्थशास्त्र व टीजीटी अध्यापक शामिल हैं।प्रदेश के जिला कांगड़ा में समग्र शिक्षा के तहत इन अध्यापकों को ईएमसी ( एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम ) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण का समय सुवह 9 बजे से सायं पांच बजे तक रखा गया है।इन अध्यापकों के रात को रुकने की भी व्यवस्था की गई है।प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत चलाए जा रहे सरकार के इस प्रशिक्षण का ज़िम्मा स्टार ( स्ट्रेंथनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट फॉर द स्टेट) व बेलुअर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी को दिया गया है।डरोह स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार अत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के तहत चार शिक्षाखंडों के अध्यापकों को ईएमसी की ट्रेनिंग दी जा रही है।