आवाज़ ए हिमाचल
भराड़ी। पुलिस थाना भराड़ी के प्रभारी राजेश वर्मा को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने चोरी हुई शराब की 30 पेटियों की वारदात को सुलझा लिया है। उल्लेखनीय है कि भराड़ी थाना के प्रभारी राजेश वर्मा स्वयं पिछले 6 दिनों से इस चोरी की वारदात को सुलझाने में लगे थे। बता दें कि लदरौर में शराब के एक ठेके (घंडालवीं) में गत शनिवार रात को चोरों ने शराब की 30 पेटियां चुरा ली थीं, जिन्हें भराड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को जिला मंडी से पकड़ लिया है। गौरतलब है कि चोरों ने शराब की पेटियों को चोरी करने के साथ-साथ 2 हजार रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया था। पुलिस थाना भराड़ी को इसकी सूचना ठेके के सेल्समैन ने दी थी।
थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि लदरौर में सीसीटीवी कैमरे देखने पर एक गाड़ी का पता चला। गाड़ी की तलाश करते हुए पता चला कि चोर जिला मंडी से आए थे। टीम ने जिला मंडी के भ्यूली नामक स्थान से दोनों चोरों को काबू किया। उन्होंने जानकारी दी कि चोरी हुआ सामान और वारदात में संलिप्त वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।