आवाज ए हिमाचल
04 जनवरी।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ठियोग में हुए पानी आपूर्ति के घोटाले में सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है। एक साल पहले शुरू हुए घोटाले की सरकार को पहले तो भनक तक नहीं लगी। जब मामले से जुड़े लोगों ने ही पानी की सप्लाई पर सवाल उठाया तो भी सरकार की ओर से कुछ नहीं किया गया।उन्होंने कहा कि शिकायत आने के बाद महीनों तक मामला एसडीएम के पास पड़ा रहा।फिर भी सरकार चुप बैठी रही। जब विपक्ष के नेताओं की ओर से इस मामले को मुद्दा बनाया गया, तब सरकार की ओर से इस मामले की सुध ली गई। जब भाजपा के स्थानीय नेताओं ने आपराधिक मामला दर्ज करवाने की धमकी दी तो सरकार की ओर से कार्रवाई करने का दिखावा किया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने से काम नहीं चलेगा। सरकार आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाए।जयराम ठाकुर ने कहा कि आखिर एक साल से सरकार किसे बचा रही थी। जब टैंकर चालक ने नवम्बर में ही इस पूरे प्रकरण में घोटाले की बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी,तब सरकार और संबंधित अधिकारियों ने इस मामले पर चुप्पी कैसे साधी। आखिर इस मामले को दबाने के पीछे लोगों की क्या मंशा थी।जयराम ठाकुर ने कहा कि सिर्फ कंपनी ब्लैक लिस्ट करने से काम नहीं चलेगा। इस मामले में जितने भी लोग जुड़े हैं सभी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इस पूरे प्रकरण में सरकार की ओर से दिखाई गई सुस्ती सरकार के नीयत पर भी सवाल खड़े करती है।जयराम ने कहा कि घोटाले में सब कुछ दिन-दहाड़े हुआ। बिना किसी जांच-पड़ताल के खुली आंखों से यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से जिन क्षेत्रों में जहां सड़क ही नहीं है, वहां भी टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है। मोटर साइकिल और कार से पानी की सप्लाई की जा रही है, एक दिन में टैंकर लगभग हजार किलोमीटर की फेरी लगा रहा है और जिम्मेदार लोग बिना देखे भुगतान किए जा रहे हैं।